कन्नौज: कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू व वायरल बुखार की मार जनता को झेलनी पड़ रही है। देशभर में फैले डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर अधिकारी हर उपाय अपनाने में लगे हुए हैं। इसी को देखते हुए कन्नौज नगर पालिका की ओर से नगर के अंतर्गत आने वाले तालाबों में गंबूझिया मछली डाली गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने तालाबों में गंबूझिया मछली छोड़ी। गंबूझिया मछली डेंगू मच्छरों के लार्वा को खत्म कर देती है। आपको ज्ञात हो कि ठहरे हुए पानी में डेंगू मच्छर के लार्वा ज्यादा पाए जाते हैं। इस को बढ़ने से रोकने के लिए यह मछली सबसे कारगर रास्ता है इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के साथ अन्य नगरपालिका कर्मी भी मौजूद थे।