यूपी में बढ़ती ठंढ और तेजी से बढ़ते कोरोना के बाद सरकार ने स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जिससे ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव का असर बच्चों पर न हो सके इसका भी विषय शिक्षा विभाग की मीटिंग में उठाया गया है।
लखनऊ (यूपी) बढ़ते कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें बेसिक स्कूल के साथ अब इंटर कालेज भी शामिल कर लिए गए हैं। जिससे 10 वीं और 12 वीं के बच्चों की भी छुट्टियाँ हो गई हैं। हालांकि सरकार की ओर से जारी पत्र में इन छुट्टियों का कारण बढ़ती ठंढ को बताया जा रहा है। जबकि सरकार यूपी बोर्ड एग्जाम पर चर्चा कर रही है। जल्दी ही यूपी बोर्ड पर भी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
उत्तर प्रदेश में बेसिक के बाद अब 12 वीं तक के स्कूलों को भी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है,इससे पहले यूपी में 8 वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था । लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी निर्देश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है।