कन्नौज(यूपी) इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह के इंतजाम में बढ़ोत्तरी होगी। कुछ नई व्यवस्थाएं भी शुरू होंगी। चुनाव के दौरान बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। जिले के 435 मतदान केंद्रों के 850 बूथों पर यह सुविधा रहेगी। इन बूथों पर हो रही वोटिंग को कहीं से भी देखा जा सकेगा।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 850 बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। यह ऐसे बूथ हैं, जो क्रिटिकल और बर्नेवुल श्रेणी में आते हैं। चार से अधिक बूथों को भी वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है। जिन मतदान स्थलों पर पहुंचने के रास्ते अच्छे नहीं हैं या जिले का बार्डर के पास हैं, वहां भी वेबकास्टिंग होगी। इसकी सूची फाइनल हो गई है। बताया गया है कि पहले 10 फीसदी बूथों को लिया जाता था, अबकी 50 फीसदी से भी अधिक हैं।null
किस विधानसभा में कितने केंद्रों पर वेबकास्टिंग
विधानसभा केंद्र बूथ
छिबरामऊ 148 315
तिर्वा 173 272
कन्नौज 132 263
चुनाव के लिए जरूरी तथ्य
- 03 विधानसभा कन्नौज में हैं।
- 1065 मतदान केंद्र हैं।
- 1581 मतदेय स्थल हैं।
- 1581 बीएलओ हैं।
- 196 सुपरवाइजर हैं।
140 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात
कन्नौज में विधानसभा चुनाव को लेकर 140 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 16 जोनल मजिस्ट्रेट को भी जिम्मेदारी दी गई है। अपने-अपने इलाकों के मतदान केंद्रों पर यह अधिकारी नजर रखेंगे।
साभार अमर उजाला