सौरिख (कन्नौज) एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले यात्रियों के वाहन खराब होने पर ठेकेदार मनमाने ढंग से वसूली कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से खराब खड़ी गाड़ी के सही न होने से नाराज एक परिवार के सदस्यों ने यात्रियों के साथ जमकर हंगामा किया और यूपीडा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली के पश्चिमी बिहार कालोनी निवासी मोहित कुमार, पत्नी ज्योति, साली गंगा, बेटा प्रशांत, भतीजी आरती के साथ तीन फरवरी को गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। आगरा-एक्सप्रेसवे पर कार खराब हो गई। मदद के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल की।मोहित कुमार का आरोप है कि ठेकेदार सर्विस सेंटर के कर्मचारी कार को गैरेज ले गए और गैस किट खराब होने की बात कहते हुए 8000 रुपये का खर्चा बताया। तीन दिनों से वे सभी एक गेस्ट में रुके हुए हैं। मरम्मत के बाद ठेकेदार ने 40,000 का बिल थमा दिया। भारी भरकम बिल देख परिवार भड़क गया और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच कई अन्य यात्री भी एकत्रित हो गए। सूचना पर यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के सामने मौजूद यात्रियों ने धन उगाही की शिकायत दर्ज कराई। यूपीडा अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने ठेकेदार को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।