31 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

महगाई से परेशान क्लास 1 की छात्रा ने PM मोदी को लिखा खत,लिखा मोदी जी आप ने महगाई बहुत कर दी है

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

छिबरामऊ  नगर की कक्षा एक की छात्रा ने पीएम मोदी को मंहगाई से परेशान होकर पत्र लिखा है। छात्रा ने लिखा कि महंगाई के चलते पेंसिल मांगने पर मम्मी पिटाई करती हैं। उसने पिता पर दबाव बनाकर साधारण डाक से पत्र भेज भी दिया है।
 

छिबरामऊ (कन्नौज) नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी विशाल दुबे एडवोकेट की पुत्री कृति दुबे (5) ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर महंगाई का रोना रोया है। कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है। रविवार को यह पत्र चर्चा का विषय बन गया।

छात्रा कृति दुबे फोटो MA न्यूज़ कन्नौज

मोदीजी! आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं ? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। कुछ इस तरह की बात लिखकर पांच साल की छात्रा ने प्रधानमंत्री को खत लिखा है। 

छात्रा कृति की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित लिखा है। साथ ही अपने पापा पर दबाव बनाकर पत्र को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है। बता दें कि छात्रा के द्वारा लिखा गया ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here