छिबरामऊ (कन्नौज) कमालपुर गांव के पास तालग्राम रोड पर बस ने ई-रिक्शा में टक्कर में मार दी। इससे ई रिक्शा चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सैफई ले जाते समय एक महिला की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने तालग्राम रोड पर जाम लगा दिया।ल कोतवाल करीब दो घंटे बाद जाम खुलवा पाये।
गुरुवार को अतिराजपुर की किरन (25) पत्नी प्रदीप, महादेवी (80) पत्नी प्यारेलाल, शशि (40) पत्नी वीरपाल कुंवरपुर बनवारी निवासी चालक रामकीरत (60) के ई रिक्शा से 100 शैया अस्पताल आईं थीं। लौटते समय तालग्राम रोड पर कमालपुर गांव के पास बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे चारों घायल घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया। चालक रामकीरत, किरन और महादेवी को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया। सैफई जाते समय महादेवी की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने तालग्राम रोड पर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। जाम की सूचना पाकर कोतवाल जयप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। इससे करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि महादेवी के दोनों बेटों में बुधवार की शाम किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। बचाने के प्रयास में महादेवी, उनकी भतीजी शशि (40) और बहू किरन (25) घायल हो गई थीं। तीनों दवा लेने के लिए 100 शैया अस्पताल आई थीं। वापस घर लौटते समय रास्ते मे यह हादसा हो गया।
