
कन्नौज (यूपी) महगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आक़दमी पार्टी ने पैदल मार्च किया। प्रधानमंत्री पर तंज भी कसे। कलक्ट्रेट परिसर में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद विरोध-प्रदर्शन खत्म किया गया।
रविवार को जीटी रोड किनारे स्थित कृषि मंडी समिति के पास से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी हाथों में झंडा व बैनर और सिर पर टोपी लेकर आगे बढ़ लिए। अंधा मोड़ सरायमीरा, रोडवेज बस अड्डा होते हुए तिर्वा क्रॉसिंग से ओवरब्रिज होते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे।
यहां पर महंगाई का विरोध किया। पैदल मार्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में रिकार्ड आवाज पर महंगाई व बेरोजगारी को लेकर तंज भी कसे गए। जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत यादव ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदर्शन व पैदल मार्च किया गया है।
इस मौके पर इरशाद अहमद, रूपलाल वर्मा, केके राजपूत, विकास यादव, सतीश सक्सेना, जाकिर, रामनिवास यादव, मेराज, लक्ष्मी, नाजिया, जरीना, पिंकी व आशा देवी आदि मौजूद रहे।