कन्नौज (यूपी) जिले में दरवाजे के सामने कूड़ा फेंकने से मना करने पर पड़ोसियों ने वृद्ध किसान पर हमला कर मरणासन्न कर दिया। वृद्ध को उपचार के लिए आगरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। हत्या को अंजाम देने वाला पिता अपने तीन पुत्रों के साथ फरार हो गया।
गुरसहायगंज कोतवाली की जसोदा चौकी के गांव पाहला गांव निवासी किसान ओमप्रकाश यादव (60) के दरवाजे के सामने पड़ोसी नरेंद्र कुमार का परिवार अक्सर कूड़ा डालते। मंगलवार सुबह जब ओमप्रकाश ने कूड़ा डालने का विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।
इस दौरान नरेंद्र कुमार ने अपने बेटे शैलेंद्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार, दीपक कुमार उर्फ ज्ञानेंद्र को बुला लिया। इसके बाद एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला कर ओमप्रकाश को मरणासन्न कर दिया। परिजन तत्काल फर्रुखाबाद लेकर पहुंचे। यहां नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया।
रात करीब नौ बजे आगरा ले जाते समय रास्ते में ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे विनय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पिता और उसके तीन बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।