Home Uncategorized बाराबंकी जिले में निकला ब्लैंक फंगस का पहला मरीज।

बाराबंकी जिले में निकला ब्लैंक फंगस का पहला मरीज।

0

बाराबंकी –जिले में कोरोना संक्रमित रह चुके 82 साल के बुजुर्ग के पेट मे ब्लैक फंगस मिलने का मामला सामने आया है।बाराबंकी में यह पहला मामला है ।बतादे की सूत्रों के अनुसार तहसील फतेहपुर क्षेत्र के भगौलीतीर्थ निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य 82 वर्षीय सुरेंद्र सिंह करीब एक माह पहले कोरोना पाजिटिव आए थे। होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। लेकिन एहतियातन घर पर ही थे। परिवार के मुताबिक होम आइसोलेट के दौरान उनका आक्सीजन लेबल सही रहा। कुछ दिन पूर्व उन्हें उल्टी हुई तो साथ मे खून भी आने लगा। हड़बड़ाए परिवार के सदस्य लखनऊ में गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां पर डायग्नोस किया। बायोप्सी जांच हुई जिससे पेट में ब्लैक फंगस (म्यूकस माइकोसिस) होने की जानकारी मिली।सूत्रों के अनुसार ब्लैक फंगस मिलने की पुष्टि के बाद पहले मेडिकल कालेज ले गए। ट्रामा में इलाज नहीं हो सका क्योंकि वहां भर्ती करने से मना कर दिया गया। इसके बाद गोमतीनगर स्थित निजी अस्पताल में एडमिट किया गया। आज शुक्रवार को उन्हें पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version