Home Uncategorized मच्छर के लार्वा को ख़त्म करने के लिए तालाब में छोड़ी गयीं...

मच्छर के लार्वा को ख़त्म करने के लिए तालाब में छोड़ी गयीं मछलियां

0

कन्नौज: कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू व वायरल बुखार की मार जनता को झेलनी पड़ रही है। देशभर में फैले डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लेकर अधिकारी हर उपाय अपनाने में लगे हुए हैं। इसी को देखते हुए कन्नौज नगर पालिका की ओर से नगर के अंतर्गत आने वाले तालाबों में गंबूझिया मछली डाली गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने तालाबों में गंबूझिया मछली छोड़ी। गंबूझिया मछली डेंगू मच्छरों के लार्वा को खत्म कर देती है। आपको ज्ञात हो कि ठहरे हुए पानी में डेंगू मच्छर के लार्वा ज्यादा पाए जाते हैं। इस को बढ़ने से रोकने के लिए यह मछली सबसे कारगर रास्ता है इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के साथ अन्य नगरपालिका कर्मी भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version