29 C
Mumbai
Wednesday, May 8, 2024

जिले की तीनों विधानसभाओं से 15 के नामांकन हुऐ खारिज

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img
एसडीएम से बात करतीं तर्वा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम शाक्य।

एसडीएम से बात करतीं तर्वा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम शाक्य। – फोटो : MA kannauj

कन्नौज(यूपी) विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में बुधवार का दिन अहम रहा। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जांच के बाद 15 नामांकन खारिज हुए। इसमें तिर्वा विधानसभा से कांग्रेस समेत 11 प्रत्याशियों के नामांकन जांच शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद ही संबंधित दस्तावेजों में कमी के चलते खारिज कर दिए गए। नामांकन निरस्त होने की जानकारी के बाद तिर्वा विधानसभा कक्ष में प्रत्याशियों की भीड़ लग गई। कई प्रत्याशियों की तिर्वा एसडीएम से काफी देर तक नोकझोंक भी होती रही। देर शाम तक सदर विधानसभा में दो, तिर्वा विधानसभा में 11 और छिबरामऊ विधानसभा में दो नामांकन खारिज हुए हैं।
कलक्ट्रेट परिसर में बनाए विधानसभा कक्षों में दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11 बजे शुरू हुई। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर ही प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचने लगे। फिर नामांकन पत्रों की जांच के लिए विधानसभा वार कक्षों से लाउडस्पीकर से पुकार लगाकर प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच हुई।

ऐसे हुए नामांकन पत्र दाखिल
मंगलवार तक सदर विधानसभा में राजनीतिक दलों के सात प्रत्याशी व चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किए। तिर्वा विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक दलों के 13 प्रत्याशी व नौ निर्दलीय प्रत्याशियों ने आवेदन किया। छिबरामऊ विधानसभा सीट से राजनीतिक दलों के 11 प्रत्याशी व पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे।

सदर सीट पर दो नामांकन खारिज
कन्नौज सदर विधानसभा कक्ष में बुधवार को 11 दाखिल हुए नामांकनों की जांच की गई। नामांकन की जांच में दो नामांकन खारिज हुए।
भाजपा प्रत्याशी पूर्व कमिश्नर असीम अरुण, सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे, बसपा प्रत्याशी समरजीत दोहरे, कांग्रेस प्रत्याशी विनीता देवी, एआईएमआईएम प्रत्याशी सुनील दिवाकर, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता कुमारी, निर्दलीय मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी राज कठेरिया, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील का नामांकन जांच में सही पाए गए। राष्ट्रीय समाज पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह पाल और भारतीय सुभाष सेना प्रत्याशी कृपाराम का नामांकन खारिज कर दिया गया।
तिर्वा में 25 मिनट में 11 नामांकन खारिज
कन्नौज: तिर्वा विधानसभा में मंगलवार तक कुल 22 नामांकन दाखिल हुए थे। बुधावार सुबह 11 बजे नामांकन की जांच शुरू हुई। पहले सपा प्रत्याशी अनिल पाल के नामांकन की जांच प्रस्तावक अंशुल गुप्ता के सामने की गई। इसके बाद तिर्वा एसडीएम राकेश कुमार त्यागी ने करीब 11 बजकर 23 मिनट पर 11 प्रत्याशियों के नामांकन सही और कांग्रेस के प्रत्याशी समेत 11 के नामांकन खारिज होने की बात कही। हालांकि तब नामांकन कक्ष में खारिज किए गए नामांकन के तीन प्रत्याशी ही मौजूद थे। नामांकन खारिज होने की जानकारी मिलते ही प्रत्याशियों की भीड़ नामांकन कक्ष में पहुंच गई। कई प्रत्याशियों की नामांकन खारिज होने पर एसडीएम राकेश कुमार त्यागी से नोकझोंक भी हुई। नामांकन खारिज होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र कुमार ने एसडीएम और तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए खरीखोटी भी सुनाई। काफी देर नोकझोंक के बाद पुलिसकर्मियों ने प्रत्याशियों की भीड़ को नामांकन कक्ष से बाहर किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीलम शाक्य व कांग्रेसियों की भी एसडीएम से नोकझोंक हुई।
—————-
तिर्वा विधानसभा सीट में 11 नामांकन सही
भाजपा प्रत्याशी कैलाश सिंह राजपूत, सपा प्रत्याशी अनिल पाल, बसपा प्रत्याशी अजय वर्मा, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गीता देवी, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र कुमार, भारतीय वंचित समाज पार्टी रुबीनाज, आजाद समाज पार्टी कांशीराम रामपाल सिंह, विकास इंसाफ पार्टी प्रत्याशी डॉ. रामशरण राजपूत, निर्दलीय प्रत्याशी रंजना सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी सत्यप्रकाश और निर्दलीय प्रत्याशी गयाप्रसाद का नामांकन जांच में सही पाया गया।
तिर्वा विधानसभा सीट से खारिज हुए नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम शाक्य, अनारक्षित पार्टी प्रत्याशी रामलखन, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी अरविंद सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी सत्यवन सिंह राणा, भारतीय सुभाष सेना प्रत्याशी सोवरन लाल, निर्दलीय ज्योत्सना राजपूत, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश सिंह यादव, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार, निर्दलीय अंकित यादव और निर्दलीय प्रत्याशी गिरजा देवी का नामांकन खारिज किया गया।

छिबरामऊ में 16 नामांकनों में दो खारिज
छिबरामऊ विधानसभा सीट पर मंगलवार तक कुल 16 नामांकन दाखिल हुए हैं। बुधवार को दो नामांकन खारिज कर दिए गए। भाजपा प्रत्याशी अर्चना पांडेय, सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह, बसपा प्रत्याशी वहिदा बानो उर्फ जूही सुल्तान, कांग्रेस प्रत्याशी विजय मिश्रा, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. चंद्रकांत यादव, जनअधिकार पार्टी प्रत्याशी मो. चंदन, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी अर्जुमन, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल प्रत्याशी लालू यादव, राष्ट्रीय समाज पक्ष अंकित कुमार पाल, निर्दलीय प्रत्याशी अमोल दीक्षित, निर्दलीय प्रत्याशी मो. कमर, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी नूरुलसंस और निर्दलीय प्रत्याशी इमरान बेगम का नामांकन जांच में सही पाया गया। जबकि आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी मो. नबी और भारतीय सुभाष सेना प्रत्याशी राजेंद्र का नामांकन खारिज हुआ।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here