
छिबरामऊ(कन्नौज) नगर का इकलौता रोडवेज बस स्टेशन गैर डिपो की बसों के आगमन की प्रतीक्षा करता रहता है, लेकिन बसें बाईपास से होकर गुजर जाती हैं। हालत यह है कि बसों के स्टेशन तक न आने से जहां यात्रियों को शहर के बाहर जीटी रोड बाईपास पर जाना पड़ता है। वहीं बस स्टेशन के आस-पड़ोस की दुकानों का बिजनेस पूरी तरह चौपट होता जा रहा है।
नगर के लोगों की मांग पर तत्कालीन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के प्रयासों से रोडवेज बस स्टेशन का जीर्णोद्धार तो करा दिया गया। जीर्णशीर्ण बिल्डिंग के स्थान पर नई शानदार बिल्डिंग मिल गई, लेकिन बसें फिर भी स्टेशन तक नहीं आती। लोगों को कहीं जाने के लिए शहर के पूर्वी या पश्चिमी बाईपास पर बस के लिए जाना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या रात के समय होती है। रात में बाहर से आने वाले यात्रियों को गैर डिपो की बसें बाईपास पर उतार कर चली जाती हैं। ऐसे में उन्हें वहां न तो कोई साधन आने-जाने को मिलता है। यदि किसी सवारी के पास सामान हो, या छोटे-छोटे बच्चों को आने-जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में महिला यात्रियों और व्यापारियों को खतरे का भी अंदेशा बना रहता है। शहर के लोगों को यही आशा है कि विकास के साथ-साथ चुनाव में बस स्टेशन तक रोडवेज की बसों के ठहराव की भी व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों को इसके लिए कुछ सहूलियत मिल सके।