कन्नौज : मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाकर दबंगों ने बालक को घर से उठाकर एक ढाबे में बंद करके बेरहमी से पीटा। पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा है। घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफापुर निवासी सरमन दोहरे ने बताया, वह मिनी ट्रक चलाते हैं। घर पर पत्नी और बच्चे रहते हैं। नौ मार्च को करीब तीन बजे तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुरदइया निवासी कृष्णपाल सिंह उर्फ टिकू, अमित पाल, आलोक पाल उसके घर आए और 12 वर्षीय बेटे को लेकर चले गए। आरोपितों ने उस पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा डंडों व बेल्ट से बेरहमी से पीटा। इससे काफी चोटें आई। आरोपित एक राजनीतिक दल से भी जुड़े हैं। बेटे ने घटना बताई तो वह आरोपितों के पाए गए, लेकिन उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए भगा दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि पाल चौराहा चौकी प्रभारी गौरव चौधरी ने एक आरोपित को पकड़कर पूछताछ की है। घायल बालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।