Home खाश खबर कन्नौज: शराब पीने से बाप-बेटे समेत तीन की मौत

कन्नौज: शराब पीने से बाप-बेटे समेत तीन की मौत

0
कन्नौज में बाप-बेटे समेत तीन की शराब पीने से मौत

छिबरामऊ(कन्नौज)कसावा क्षेत्र के गांव कठाहार में जसकरन के घर मैनपुरी के रामनगर से उसका रिश्तेदार पुष्पेंद्र आया था। दोनों ने क्षेत्र के एक ठेके से देसी शराब मंगाई। जसकरन, उसके लड़के अमित, पड़ोसी राकेश व रिश्तेदार पुष्पेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी। ग्रामीणों के मुताबिक, शराब पीने के कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। गांव में हड़कंप मचा तो परिजन मौके पर पहुंच गए। जब तक इलाज के लिए ले जाया जाता अमित और राकेश की मौत हो गई। जसकरन और रिश्तेदार को इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान जसकरन ने भी दम तोड़ दिया जबकि रिश्तेदार युवक का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. विनोद कुमार, सीओ शिव कुमार थापा फोर्स के साथ गांव पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शराब ठेके का पता लगाया और फिलहाल बिक्री पर रोक लगाने के लिए डीएम से अनुरोध किया है।

तीन तीन मौतों से गांव में मचा हड़कंप

गांव कठाहार में इस समय कोहराम मचा हुआ है। इस गांव में शराब पीने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। जबकि एक अन्य जीवन और मौत से जूझ रहा है। एक मृतक की पत्नी ने गांव के ही दो लोगों पर शराब में जहर मिलाकर पिला देने का आरोप लगाया है। कटाहार गांव निवासी जसकरन, उसका पुत्र अमित और पड़ोसी राकेश की मौत के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया। जब मृतक अमित की पत्नी आरती ने गांव के ही दो लोगों पर शराब में साजिशन जहर मिला देने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। आरती का आरोप है कि गांव के दो लोगों ने उसके पति अमित को घर से बुला ले गए और उन्हें और अन्य लोगों को साजिश के तहत जहरीली शराब पिलाई जिससे उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों की जुबान पर भी घटना को लेकर अलग-अलग चर्चा है। शराब पीने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की हुई मौत का मामला अब जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले को दबाने में जुट गए हैं। इस बारे में कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि कठाहार गांव निवासी अमित शराब पीने का आदी था उसी शराब पीने से मौत हो गई। जबकि उसके वृद्ध पिता जसकरण पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। जब उसे बेटे की मौत की जानकारी हुई, तो सदमे से उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। जबकि एक अन्य की मौत के संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना कि ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version