Home खाश खबर आफत बनकर आई आंधी, सबकुछ हुआ तहस नहस

आफत बनकर आई आंधी, सबकुछ हुआ तहस नहस

0


कन्नौज (यूपी) भीषण गर्मी से निजात दिलाने के बाद आज आई आँधी ने जनपद की यातायात व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। कब तक बिजली व्यवस्था सामान्य हो पाएगी यह तो अब रामभरोसे है। बादल तो कम रोए, लेकिन आम के बागवानों के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहली आँधी ने ही आम की फसल में भारी नुकसान किया है।
प्रात: नौ बजे के बाद आई तेज आँधी ने दरख्तों को जड़ से उखाड़ दिया। बाग में आम जो अब काफी बड़े हो चुके थे, ने डालों का साथ छोड़ दिया और जमीन पर गिर गये। दर्जनों बिजली के खम्भों को भी आँधी ने दण्डवत प्रणाम करा दिया और तार जमीन पर गिरकर धरती के आँचल में आराम फरमाने लगे। कई क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी।
मक्का की फसल भी तैयार होने वाली थी, उसको भी आँधी ने नुकसान पहुंचाया। गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन किसानों के लिए आँधी सुखद नहीं रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version