Home खाश खबर सरकारी भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर, अतिक्रमणकारियों...

सरकारी भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर, अतिक्रमणकारियों ने किया हमला

0

पैमाइश करने से पहले मौजूद राजस्व टीम व पुलिस

सौरिख (कन्नौज) थाना क्षेत्र के ग्राम सरफापुर में अतिक्रमण हटवाने के लिए सरकारी भूमि की पैमाइश करने गई तहसीलदार के नेतृत्व वाली टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से टीम में शामिल लेखपाल को पीटने के बाद अभिलेख भी फाड़ दिए। पुलिस किसी तरह राजस्व कर्मियों को गांव से निकाल कर थाने लाई। लेखपाल की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

तिर्वा तहसील क्षेत्र के ग्राम खिरिया के मजरा सरफापुर में कुछ ग्रामीणों ने बंजर और खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी शिकायत गांव के ही कुछ लोगों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से की थी। इस पर रविवार को तहसीलदार अनिल कुमार सरोज, नादेमऊ के लेखपाल प्रेमकृष्ण मिश्र, क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेंद्र कुमार पाल पुलिस के साथ जमीन की पैमाइश कराने के लिए गांव गए थे। थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। जमीन की पैमाइश की जा रही थी। इसी दौरान गांव निवासी मनोज कुमार, तेज सिंह, जयसिंह, तेजसिंह का पुत्र आकाश, मनोज का पुत्र प्रांशू, मनोज की पत्नी और तेजसिंह की पत्नी तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। पैमाइश किए जाने का विरोध करते हुए इन लोगों ने लाठी-डंडों से राजस्व टीम पर हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच अभिलेख फाड़ दिए गए। तहसीलदार ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन अतिक्रमणकारी शांत नहीं हुए। मौके पर मौजूद पुलिस ने पैमाइश करने गई राजस्व टीम को किसी तरह थाने पहुंचाया। लेखपाल धर्मेंद्र कुमार पाल की तहरीर पर सात लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेखपाल को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version