Home खाश खबर अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

0

कन्नौज (यूपी) अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार को शुरू हो गए हैं, जो 30 सितंबर तक होंगे। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। डीएम शुभ्रांत शुक्ल ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में वजीफा की जानकारी वाले पोस्टर का विमोचन किया।

डीएम ने डीआईओएस से कहा कि जिले में यूपी बोर्ड के सभी पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन कराए जाएं। विद्यार्थी जो पढ़ने में अच्छे हैं, उनको अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 में अवश्य शामिल किया जाए। विद्यालय खुद ही अपने यहां छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा की जानकारी भी अच्छे से दी जाए। विद्यालयों में एक-एक पोस्टर भी लगवाए। ताकि विद्यार्थियों को दिक्कतें न हों। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में जो परीक्षार्थी टॉपर रहे हैं, उनका आवेदन जरूर कराया जाए। इसके अलावा परीक्षा की तैयारी भी कराई जाए। छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराना ही लक्ष्य नहीं, बल्कि चयन कराने के लिए मेहनत की जाए। डीआईओएस राजेंद्र बाबू ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रधानाचार्यों को जानकारी दे दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति परीक्षा की जानकारी के लिए शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी। साथ ही इसकी मॉनीटरिंग भी होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र ई-मेल पर ऑनलाइन भेजे जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version